RBI ने लॉन्च किया भारत का (e-Rupee)पहला डिजिटल रूपी
Click Here भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारत का पहला डिजिटल मुद्रा (currency) ” डिजिटल रूपी” जारी किया।
डिजिटल रूपी या Central Bank digital currency ( CBDC) को 1 दिसंबर को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है।
डिजिटल रुपी क्या है?
CBDC या डिजिटल रूपी एक डिजिटल करेंसी का ही रूप है और डिजिटल करेंसी इलेक्ट्रॉनिक money का एक रूप होता है।
यह भौतिक मुद्रा (note)का ही डिजिटल रूप होता है, जिसे भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त होता है।
इसका उपयोग निजी संस्था, गैर वित्तीय संस्था, व्यापार में तथा आम जनता भी कर सकेगी।
इसे 1 नवंबर 2022 को ही लांच कर दिया गया था, इसका उपयोग बैंकों तथा कुछ चुनिंदा वित्तीय संस्था के द्वारा ही किया जा सकता।
Click Here डिजिटल रुपी तथा क्रिप्टोकरंसी में क्या अंतर है?
डिजिटल रुपी तथा क्रिप्टोकरंसी में क्या अंतर है?
Crypto currency एक विकेंद्रीकरण (decentralise)करेंसी है, इसका मतलब इस पर किसी एक बैंक या संस्था का नियंत्रण नहीं होता है
Click Here डिजिटल रूपी एक केंद्रीकृत डिजिटल करेंसी है, जिस पर भारत का केंद्रीय बैंक आरबीआई का नियंत्रण है और इसका भाव भी स्थिर रहेगा।
Click Here डिजिटल रुपी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल जरूर पढ़ें
Heading 3
Heading 3
Heading 3
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी