Samagra Shiksha Primary Teacher Bharti 2022 | समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर भर्ती 2022

Spread the love

Rate this post

नमस्कार दोस्तों सभी ब्लॉक में अगर आप भी शिक्षा में रुचि रखते हैं या फिर आपको एक ऐसी नौकरी की तलाश है जो शिक्षा से जुड़ी हो तो आपके लिए यह खुशखबरी है कि चंडीगढ़ डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के द्वारा समग्र शिक्षा पर प्राइमरी टीचर की भर्ती का आवेदन उन्होंने जारी किया है इस एग्जाम को देने के लिए अभ्यर्थियों को डीएलएड B.Ed सीटेट इनसाइड वीडियो का होना अनिवार्य है अगर आप इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो हमारे पेज को पूरा पढ़ें जिससे आपको यह फॉर्म भरने में और इससे संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे |

Samagra Shiksha Primary Teacher Bharti 2022

समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी

अगर आप भी इस फॉर्म को भरने में इच्छुक हैं तो आपका यह जानना जरूरी है कि आप इस फॉर्म को किस तरह भर सकते हैं और इसकी अंतिम तारीख क्या है | फॉर्म भरने की प्रक्रिय 15.09.2022 से लेकर 06.10.2022 तारीख तक है | सभी वर्गों के लिए कुछ आवेदन शुल्क है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं | इस फॉर्म को भरने के लिए आवेदकों का 21 साल से 37 साल की आयु होना अनिवार्य है |

समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर भर्ती अवलोकन

लेख विवरणसमग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर भर्ती 2022
फॉर्म भरने की तारीख12.09.2022
फॉर्म भरने की अंतिम तारीख06.10.2022
विभाग का नामडिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन,चंडीगढ़
श्रेणीभर्ती
पद का नामJBT प्राइमरी टीचर
रिक्त पदों की संख्या158
आयु सीमा 21 साल से 37 साल तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यता
D.El.Ed और CTET पेपर I परीक्षा उत्तीर्ण के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री
or
किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री 50% अंकों के साथ बी.एड डिग्री और सीटीईटी पेपर 1 परीक्षा उत्तीर्ण।
अधिकारिक वेबसाइटwww.chdeducation.gov.in
नोटिफिकेशनDownload
फॉर्म भरने के लिएClick Here

समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्नातक डिग्री

समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आयु सीमा

समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों के लिए कुछ आयु सीमा निर्धारित की गई है जोकि 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष तक की है |

समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर भर्ती हेतु हर वर्गों के लिए पदों की संख्या

पदों के नामGENEWSOBCSCTotal
JBT प्राइमरी टीचर75164126158

समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

  • मेरिट लिस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न में पाए गए अंकों के आधार पर बनेंगे 150 अंकों का ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे | जिसमें क्वालीफाई करने के लिए 40% अंक लाना अनिवार्य है |
  • बहुविकल्पीय प्रश्नों से युक्त लिखित परीक्षा निम्नानुसार आयोजित की जाएगी:
कुल प्रश्नों की संख्या150
कुल अंक150
समय सीमा2घंटा 30 मिनट
गलत उत्तर पर अंकों की कटौती2.50
क्वालीफाइंग अंक40%

समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए पाठ्यक्रम

sr.noDetailsNO. of MCQs
1General Awareness15 question
2Reasoning Ability15 question
3Arithmetical and Numerical Ability15 question
4Teaching Aptitude15 question
5Information & Communication Technology (ICT)15 question
6*Test of Punjabi Language and Comprehension.10 question
7*Test of Hindi language and Comprehension.15 question
8*Test of English Language and Comprehension.15 question
9*Mathematics15 question
10*General Science15 question
11*Social Science15 question

 समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर के भर्ती के लिए सभी वर्गो के लिए कुछ आवेदन शुल्क निर्धारित है|

  • जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है |
  • शेड्यूल कास्ट के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान आप किसी भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं |

 समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

  • समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर फॉर्म मैं आवेदन करने के लिए आवेदकों को इनकी ऑफिशियल वेबसाइट online.ctestservices.com/nitttrjbt/ पर जाना होगा |
  • आवेदन करने की तिथि 12.09.2022 से लेकर06.10.20222 के बीच तक है |
  • आवेदन करने से पहले आवेदकों को पूरा नोटिफिकेशन पढ़ना जरूरी है |
  • आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेज एक जगह रख ले |
  • आवेदन करने के बाद सभी चीजों को दुबारा जरूर चेक करें |
  • आवेदन करने के बाद प्रिंट आउट या पीडीएफ निकाल ले |

इन्हें भी पढ़ें : Bharat Heavy Electrical Limited Bharti 2022 | भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने निकाली 150 पदों के लिए भर्ती

Bihar Civil Court Bharti 2022 | बिहार सिविल कोर्ट की तरफ से निकली 7692 पदों पर बंपर भर्ती

F&Q

समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर में भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट क्या है

समग्र शिक्षा प्राइमरी टीचर में भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट online.ctestservices.com/nitttrjbt/ है |


Spread the love

Leave a Comment