PM Modi Mother Death,pm modi mother death news,pm modi mother death update,Heeraben Modi Death Live News,Pradhan Mantri modi Mother Death in hindi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज शुक्रवार की सुबह 3:30 बजे निधन हो गया |उन्होंने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली | हीराबेन ने 18 जून 2022 को अपने 100 साल पूरे किए थे | बीते हुए बुधवार को पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती किया गया था उनके निधन से सभी लोग दुखी है | सभी लोगों ने अपनी संवेदना जताई |

नरेंद्र मोदी का ट्वीट
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
निधन की खबर सुनते ही अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
जैसे ही नरेंद्र मोदी को अपनी मां के निधन की खबर मिली वह दिल्ली से अहमदाबाद के लिए निकल पड़े |
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के हवाई अड्डे पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2022
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/LuB0lVgCTi
नरेंद्र मोदी ने अपनी मां को दी अंतिम श्रद्धांजलि
अहमदाबाद से हीराबेन के पार्थिव शरीर को गुजरात के गांधीनगर उनके छोटे भाई पंकज मोदी के निवास पर लाया गया जहां पर पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि दी |
PM मोदी अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए#HeerabenModi | Heeraben Modi | नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/8YS6Ccvfi3
— News24 (@news24tvchannel) December 30, 2022
अपनी मां को अंतिम विदाई देते हुए नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने अपनी मां की अंतिम विदाई मैं शामिल होते हुए अपने बेटा होने का कर्तव्य निभाते हुए अपनी मां हीराबेन की पार्थिव शरीर को कांधा दिया |
PM @narendramodi carries the mortal remains of his mother Heeraben Modi in Ahmedabad Gujarat. pic.twitter.com/o5vvWbzpee
— DD News Odia (@DDOdiaNews) December 30, 2022
पंचतंत्र में विलीन हुई हीराबेन मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां मीराबेन मोदी को मुखाग्नि देकर अनंत यात्रा के लिए अंतिम विदाई दी |
Gujarat: Heeraben Modi, mother of PM Modi, laid to rest in Gandhinagar. She passed away at the age of 100, today. pic.twitter.com/jPkNJQfPyC
— TIMES NOW (@TimesNow) December 30, 2022
नरेंद्र मोदी ने बताया मां ने क्या कहा था ?
नरेंद्र मोदी ने बताया कि जब वह उनकी मां के 100 वे जन्मदिन पर मिलने गए थे तब उनकी मां ने उसे कहा था कि काम करो बुद्धि से जीवन जियो सुधि से |
मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखा जाएगा
पीएम मोदी के परिवार ने कहा कि इस मुश्किल समय में हम प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं। सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखें। हीराबा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
राहुल गांधी ने संवेदना जताई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 30, 2022
इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।
अमित शाह ने संवेदना जताई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 30, 2022
प्रियंका गांधी ने संवेदना जताई
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 30, 2022
ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री @narendramodi जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें।
ॐ शांति!
योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जताते हुए कहा
एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!
एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 30, 2022
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!
भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुरमू में संवेदना प्रकट करते हुए कहा
भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुरमू में संवेदना प्रकट करते हुए कहा,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव‘ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 30, 2022
इन्हें भी पढ़ें :- Corona Virus( Covid -19) Omicrone के BF.7 वेरिएंट ने चीन में मचाई तबाही
Digi Yatra क्या है और कैसे काम करता है-Knowledge Media
Important Links :-
Join Our Telegram Group | CLICK HERE |
Join Our WhatsApp Group | CLICK HERE |
FAQ
पीएम मोदी की मां हीराबेन की मृत्यु कब और कहां हुई ?
पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी ने अपनी अंतिम सांसे अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल मे ली | इनका निधन 30 दिसंबर 2022 को 3:30 बजे सुबह हुआ |
हीराबेन मोदी की उम्र कितनी थी ?
हीराबेन मोदी की उम्र 100 साल पूरी हो गई थी इन्होंने 18 जून 2022 को अपनी 100 साल की आयु पूरी की थी |