NHPC Recruitment 2023 |एनएचपीसी भर्ती 2023

Spread the love

Rate this post

NHPC Bharti 2023, NHPC TE and TO Recruitment 2023, NHPC Trainee Engineer and Trainee Officer Bharti 2023, NHPC Eligibility , NHPC Exam Pattern ,NHPC Syllabus 2023, NHPC Exam Notification 2023

दोस्तों ,स्वागत है आपका भर्ती से जुड़े एक नए आर्टिकल में आज की यह भर्ती नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) के द्वारा ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनी ऑफिसर के लिए कुल 401 पदों पर भर्ती का आवेदन जारी किया है जिसका आवेदन वह युवा ही कर सकते हैं जिन्होंने गेट 2022 की परीक्षा दी है और उनके पास उसकी अंकसूची है आवेदन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे आपको आवेदन करने में कुछ सुविधा मिलेगी |

NHPC Recruitment 2023
Knowledge Media

अगर आप NHPC Recruitment 2023  में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास तारीखों का ध्यान रखना होगा जैसे कि- आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी  2023 से शुरू हो रही है और इसकी अंतिम तारीख 25 जनवरी 2023 है | आपको इस तारीख के अंतराल ही आवेदन करना होगा | आवेदन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे कि- जरूरी दस्तावेज ,शैक्षणिक योग्यता ,आवेदन के लिए शुल्क इन सभी की जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी जिसके लिए आप इसे पूरा जरूर पढ़े |

Join Our Telegram GroupCLICK HERE
Join Our WhatsApp GroupCLICK HERE

NHPC Recruitment 2023: अवलोकन

लेख विवरणNHPC Recruitment 2023
फॉर्म भरने की तारीख05/01/2023
फॉर्म भरने की अंतिम तारीख25/01/2023
विभाग का नामनेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन(NHPC)
श्रेणीभर्ती
पद का नाम ट्रेनी इंजीनियर(Trainee Engineer) और ट्रेनीऑफिसर (Trainee Officer)
रिक्त पदों की संख्याकुल संख्या 401
आयु सीमा0 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यताशैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
नोटिफिकेशनक्लिक करें
फॉर्म भरने के लिएक्लिक करें

एनएचपीसी भर्ती 2023 : आवश्यक दस्तावेज

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • दसवीं का सर्टिफिकेट
  • स्नातक की अंकसूची
  • गेट परीक्षा की अंकसूची
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दस्तावेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें |
Join Our Telegram GroupCLICK HERE
Join Our WhatsApp GroupCLICK HERE

NHPC Recruitment 2023 : आयु सीमा

एनएचपीसी भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु सीमा निर्धारित की गई है |

पदआयु सीमा
ट्रेनी इंजीनियर(Trainee Engineer) और ट्रेनीऑफिसर (Trainee Officer)न्यूनतम आयु 0 वर्ष अधिकतम आयु 30 वर्ष

एनएचपीसी भर्ती 2023 : शैक्षिक योग्यता

एनएचपीसी भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए हर पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है | जो कि इस प्रकार है :-

पदशैक्षिक योग्यता
ट्रेनी इंजीनियर(Trainee Engineer)1. न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में बीई / बीटेक बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री।
2. GATE 2022, UGC NET Dec 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल), क्लैट 2022 PG, CA CMA स्कोर कार्ड
3. अधिक पात्रता विवरण अधिसूचना पढ़ें | Read the notification for more information.
ट्रेनीऑफिसर (Trainee Officer)GATE 2022, UGC NET Dec 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल), क्लैट 2022 PG, CA CMA स्कोर कार्ड।

NHPC Recruitment 2023 : आवेदन शुल्क

एनएचपीसी भर्ती 2023 मे आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के लिए कुछ शुल्क निर्धारित है |

  • जनरल ,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए यह शुल्क ₹ 295 हैं |
  • शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब के लिए यह शुल्क ₹ 00 हैं |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान आप किसी भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिंग और इ-चालान के द्वारा कर सकते हैं |
वर्गशुल्क
जनरल /ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस295
शेड्यूल कास्ट /शेड्यूल ट्राइब00

NHPC Recruitment 2023 : वेतन

एनएचपीसी भर्ती 2023 : पदों की संख्या

पद के नामसामान्य (GEN)अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)कुल पद
Trainee Engineer(Civil)5720103613136
Trainee Engineer(Electrical)200503100341
Trainee Engineer(Mechanical)4516082910108
Trainee Officer(Finance)411207280999
Trainee Officer(HR)100100020114
Trainee Officer(LAW)030000000002

NHPC Recruitment 2023 : आवेदन प्रक्रिया

  • एनएचपीसी लिमिटेड ट्रेनी इंजीनियर टीई और ट्रेनी ऑफिसर भर्ती 2023। उम्मीदवार 05 जनवरी 2023 से 25 जनवरी 2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार एनएचपीसी इंडिया नवीनतम नौकरियां 2023 में भर्ती आवेदन पत्र को लागू करने से पहले अधिसूचना पढ़ें।
  • कृपया सभी दस्तावेज़ – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण की जाँच करें और एकत्र करें।
  • भर्ती फॉर्म से संबंधित कृपया तैयार स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखें।
  • फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको आवेदन करने में कुछ सहायता मिलेगी, अगर हमसे कुछ गलती हुई हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं |इसी तरह की भर्ती से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर ज्वाइन हो सकते हैं |

इन्हें भी पढ़ें :- रेलवे SCR अपरेंटिस भर्ती 2023 |Railway SCR Apprentice Bharti 2023

CRPF Head Constable,ASI Bharti 2023 | सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल ,एएसआई भर्ती 2023

MP Patwari Bharti 2023 |मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती 2023

Important Links :

Apply OnlineCLICK HERE 
Download NotificationCLICK HERE
Join Our Telegram GroupCLICK HERE
Join Our WhatsApp GroupCLICK HERE

FAQ

एनएचपीसी भर्ती 2023 में कुल पदों की संख्या कितनी है ?

एनएचपीसी भर्ती 2023 में कुल पदों की संख्या 401 है |

एनएचपीसी भर्ती 2023 में आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है ?

एनएचपीसी भर्ती 2023 में आवेदन प्रक्रिया 05 जनवरी 2022 से शुरू हो रही है और इसकी अंतिम तारीख 25 जनवरी 2023 है |


Spread the love

Leave a Comment