youtube New CEO
Spread the love

Youtube New CEO, Neal Mohan Youtube new CEO, Youtube CEO change, youtube ceo

विश्व के प्रमुख बड़े अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का विश्लेषण किया जाए, तो एक समानता मिलेगी की इनके प्रमुख पदों पर भारतीय या भारतीय मूल के लोग नियुक्त हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व के 500 बड़े अंतरराष्ट्रीय कंपनी के CEO में से 12 प्रतिशत का संबंध भारत से है।
यह भारतीयों के मेहनत, लगन, बौद्धिक क्षमता को दर्शाता है।

Neal Mohan Youtube New CEO
Neal Mohan Youtube New CEO

हाल ही में Youtube ने भारतीय मूल के नील मोहन को अपना नया CEO(chief executive officer) नियुक्त किया।
नील मोहन ने पूर्व मुख्य कार्यकारी अधीक्षक (CEO) सुजैन बुजुस्की के स्थान लिया, सुजैन वर्ष 2014 से इस पद पर कार्यरत थी।
नील मोहन इससे पूर्व यूट्यूब में चिप प्रोडक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे।

सुजैन बुजुस्की वर्ष 1999 में गूगल को ज्वाइन किया था तथा इनके गूगल के संस्थापक लैरी पेज और सेर्जरी brin के साथ आरंभ से ही अच्छे संबंध है, इन्होंने गूगल के शुरुआती समय में ऑफिस के लिए अपना गैराज भाड़े पर दिया था। इन्होंने गूगल के द्वारा यूट्यूब के अधिग्रहण में भी अपनी अहम भूमिका निभाई।
Note:- गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 को लैरी पेज तथा सेर्जरी ब्रिन के द्वारा किया गया, इसकी शुरुआत कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क नामक स्थान पर हुआ।google के पैरेंट कंपनी अल्फाबेट है।

सुजैन पद छोड़ने के बारे में जानकारी देते हुए कहा, कि वह अपने आगे के समय परिवार, स्वास्थ्य एवं अपने पसंदीदा कार्यों के लिए व्यतीत करेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह यूट्यूब हमें अपना मार्गदर्शन भी देती रहेगी और इसके साथ ही गूगल में सलाहकार के तौर पर भी अपना सहयोग देगी।
सुजैन ने नए सीईओ नील मोहन के बारे में कहा कि वह एक योग्य व्यक्ति हैं, उनमें यूट्यूब को आगे ले जाने की क्षमता है और यूट्यूब के सबसे अच्छे दिन अभी आने वाले हैं।

नील मोहन कौन है?

इनका जन्म उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 1974 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था, इनके पिता का नाम डॉ आदित्य मोहन तथा माता दीपा मोहन है।
इन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ से ही प्राप्त किए फिर आगे की शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए।
जहां पर उन्होंने वर्ष 1996 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।

  • शुरुआत 1996 में एक आईडी कंपनी एक्सचेंजर से की, 97 में नेट ग्रेविटी नामक एक स्टार्टअप कंपनी में जुड़े, जिसे 97 में ही डबल क्लिक नामक एक विज्ञापन फर्म ने खरीद लिया, तब नीलमोहन इसके मुख्यालय न्यूयॉर्क चले गए, न्यूयॉर्क में इन्होंने हिमा सुरेन के साथ शादी की।
  • Double clicks में उन्होंने बिजनेस ऑपरेशंस के वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर भी काम किया ।
  • 2003 में फिर एमबीए करने के लिए स्टैनफोर्ड चले गए।
  • 2007 में डबल क्लिक को गूगल ने खरीद लिया, यहीं से इनकी शुरुआत गूगल के साथ हुआ।
  • 2015 में इन्हें यूट्यूब का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बनाया गया, इन्होंने अपने कार्यकाल में youtube के यूट्यूब किड, म्यूजिक, shorts, प्रीमियम टीवी जैसे अनेक प्रोडक्ट को विकसित करने में अपना योगदान दिया।

नील मोहन को वर्ष 2011 में ट्विटर की ओर से जॉब ऑफर मिलने पर उन्हें रोकने के लिए गूगल ने 100 मिलियन डॉलर का बोनस दिया था।

यूट्यूब की शुरुआत कैसे हुई?

इसका शुरुआत अमेरिका में तीन दोस्त स्टीव चेन, चाड हार्ले और जावेद करीम के द्वारा किया गया।
इन तीनों ने 14 फरवरी 2005
को इसे विकसित किया था, इसका मुख्यालय सैन ब्रूनो केलिफोर्निया में है। शुरुआत में यूट्यूब आज की तरह एक वीडियो अपलोडिंग प्लेटफार्म नहीं था, इसे एक ऑनलाइन डेटिंग (datting) एप्लीकेशन के रूप में विकसित किया गया था, परंतु यूट्यूब शुरुआती दिनों में सही ढंग से सफलता प्राप्त नहीं कर सका और यह घाटे में चल रहा था।
फिर इसके संस्थापक जावेद करीम ने इस पर हवाई जहाज के टेकऑफ और लैंडिंग जैसे कुछ वीडियो डालना शुरू किया, यह उस समय का एक अनोखा प्रयोग था।

फिर यूट्यूब के शुरुआत के 18 महीना बाद अक्टूबर 2006 में गूगल ने इसे 1.65 billion-dollar में खरीद लिया और तब से इसमें कुछ परिवर्तन पश्चात यह पूरी दुनिया में छा गया, अभी के समय में गूगल के बाद दूसरा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला वेबसाइट है,
वर्तमान में इसके लड़ाई 2.5 बिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता है। YouTube kids, YouTube music, YouTube premium, YouTube shorts, YouTube TV इसके प्रमुख प्रोडक्ट है।
यूट्यूब का पहला वीडियो जावेद करीम के द्वारा डाला गया है इस 19 सेकंड के वीडियो में Zoo को दर्शाया गया है,
यूट्यूब पर सबसे अधिक देखे जाने वाला वीडियो baby shark dance (12B) है, सबसे अधिक सब्सक्राइबर इंडिया के टी सीरीज(236 million) का है।

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनी एवं उनके भारतीय CEO:-

  • अल्फाबेट (google) – सुंदर पिचाई
  • माइक्रोसॉफ्ट – सत्य नडेला
  • adobe – शांतनु नारायण
  • IBM – अरविंद कृष्णन
  • मास्टर कार्ड – अजयपाल सिंह बग्गा
  • Fedex – राज सुब्रमण्यम
  • Chanel – लीना नायर
  • Barclays – सीएस वेंकटाकृष्णन
  • Net app -जॉर्ज कुरियन
  • Micron टेक्नोलॉजी – संजय मल्होत्रा

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपको लगे कि इसमें कुछ त्रुटि है या सुधार की आवश्यकता हो, तो आप हमें कमेंट कर जरूर बताएं, अपना मूल्यवान समय देने के लिए धन्यवाद।

Important Links

Join Our Telegram GroupCLICK HERE
Join Our WhatsApp GroupCLICK HERE
Join Our Youtube ChannelCLICK HERE

FAQ

यूट्यूब के नए सीईओ कौन है ?

यूट्यूब के नए सीईओ नील मोहन है ,जो कि एक भारतीय है |

नील मोहन का जन्म कहां हुआ था ?

इनका जन्म उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 1974 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था |

गूगल का सीईओ कौन है ?

गूगल का सीईओ सुंदर पिचाई है, जो कि एक भारतीय है |


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *