Spread the love

दोस्तों ,अगर आप Knowledge Media के नियमित पाठक हैं, तो आपको जानकारी होगी कि t20 नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप 2022 का आयोजन 5 से 17 दिसंबर तक भारत में किया गया।

India Won Blind T20 World Cup 2022
KNOWLEDGE MEDIA

भारत टी-20 नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप 2022 का विजेता बना।

भारत ने फाइनल मैच में बांग्लादेश को 120 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
कर्नाटक के राज्यपाल ने विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

नेत्रहीन t20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 दिसंबर को खेला गया।

मैच का विवरण :-

नेत्रहीन टी-20 विश्व कप 2022 में कुल 6 टीमों ( भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नेपाल) ने भाग लिया।
Note:- पाकिस्तान टीम visa संबंधित समस्या के कारण इस विश्वकप में भाग नहीं ले पाई।
इसका फाइनल मैच भारत तथा बांग्लादेश के बीच खेला गया।

भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और सुनील रमेश ( 63बॉल – 136 रन) एवं कप्तान अजय रेड्डी (50 बॉल – 100रन ) के शतक के दम पर 2 विकेट खोकर 277 रन का विशाल लक्ष्य बांग्लादेश को दिया। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, भारत के दो बल्लेबाज उपकप्तान वेंकटेश राव तथा ललित मीणा 29 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुके थे। बांग्लादेश की ओर से सलमान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर दो विकेट लिए।

बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश टीम इस विशाल लक्ष्य सामने धीमी परंतु सधी हुई शुरुआत की। शुरुआती बल्लेबाज सलमान एवं कप्तान मोहम्मद आरिफ रहमान ने अच्छी शुरुआत की। बांग्लादेश का पहला विकेट कप्तान मोहम्मद आरिफ रहमान के रूप में 9 वें ओवर में ललित मीणा ने चटकाया। बांग्लादेश की टीम सलमान(77), आरिफ उल (22), कप्तान मोहम्मद आरिफ रहमान (21), आबिद (18) के बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 157 रन बनाया और यह मैच 120 रन से हार गए।
भारत की ओर से ललित मीना ने 49 रन देकर 1 विकेट तथा अजय कुमार 12 रन देकर 1 विकेट चटकाए।

भारत सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के सामने 338 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर 207 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं ट्वीट कर कहा “भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है, हमने दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप जीत लिया है, हमारी टीम को बधाई एवं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं”।

Join Our Telegram GroupClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick here

नेत्रहीन t20 क्रिकेट विश्व कप में दिए गए पुरस्कार: –

  • Man of the match -सुनील रमेश
  • Man of the tournament B3 (आंशिक रूप से देखने में सक्षम) -सुनील रमेश
  • Man of the tournament B2( आंशिक रूप से नेत्रहीन) -अजय कुमार रेडी
  • Man of the tournament B1(पूर्ण रूप से नेत्रहीन) -मोहम्मद मोहम्मद राशिद- बांग्लादेश
  • टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज – सलमान (7 पारी -425 रन) बांग्लादेश
  • विजेता टीम को मिलने वाली राशि- 3 लाख
  • विजेता टीम को मिलने वाली राशि – 1.5 लाख

नेत्रहीन टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2022 :-

इसका आयोजन समर्थनम ट्रस्ट के अधीन संस्था क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया(CABI) के द्वारा वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट लिमिटेड(WBC) के सहयोग से करवाया गया।
तीसरे t20 क्रिकेट विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर युवराज सिंह को बनाया गया।

अब तक के हुए 3 नेत्रहीन t20 क्रिकेट विश्वकप का विवरण :-

वर्ष विजेताउपविजेता आयोजन स्थल
2012भारतपाकिस्तानभारत
2017भारतपाकिस्तानभारत
2022भारतबांग्लादेशभारत

दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी , नेत्रहीन क्रिकेट एवं विश्व कप से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इसी से संबंधित पिछला लेख आप पढ़ सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है। लेख में सुधार एवं सुझाव के लिए आप कमेंट कर हमें जानकारी दे सकते हैं।
अपना मूल्यवान समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़ें :- तीसरा नेत्रहीन T20 क्रिकेट विश्व कप 2022,विश्व का एक अनोखा खेल |3rd T20 world Cup For Blind 2022

श्रद्धा -आफताब हत्या कांड और Nacro Test। Sradha Aftab Murder Case And Narco Test

IMPORTANT LINKS :

Join Our Telegram GroupClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick here

FAQ

नेत्रहीन t-20 क्रिकेट विश्व कप के मैन ऑफ द मैच कौन रहे ?

नेत्रहीन t-20 क्रिकेट विश्व कप के मैन ऑफ द मैच सुनील रमेश रहे |

भारत ने नेत्रहीन t-20 क्रिकेट विश्व कप कितने रनों से जीता ?

भारत ने फाइनल मैच में बांग्लादेश को 120 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *