Spread the love

FIFA World Cup 2022 : फुटबॉल विश्व का सबसे प्रसिद्ध, सबसे अधिक देशों में खेले जाने वाला तथा सबसे अधिक देखे जाने वाला खेल है। दुनिया में लगभग सभी देशों में या खेल खेला जाता है और इस खेल के प्रति लोगों की दीवानगी की बात ही अलग है। इस खेल को Soccer के नाम से भी जाना जाता है, इसे स्फूर्ति और तंदुरुस्ती का गेम भी कहा जाता है।
यह खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर के अलावा भी कई क्लब स्तर पर भी खेला जाता है, लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता को देखते हुए तथा इस खेल में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने के लिए प्रत्येक 4 साल में FIFA द्वारा फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन करवाया जाता है।

फीफा वर्ल्ड कप 2022
KNOWLEDGE MEDIA

22वा संस्करण फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर (दोहा) मे कराया जा रहा है।

कतर में यह खेल 20 नवंबर से आरंभ होकर 18 दिसंबर तक चलेगा। इसके साथ ही कतर फीफा विश्व कप का आयोजन करने वाला पहला आरंभ तथा मुस्लिम देश बन गया
फीफा का पिछला विश्वकप(21th) का आयोजन 2018 रूस में हुआ जिसका विजेता फ्रांस बना, फ्रांस ने अब तक दो बार विश्व कप जीता तथा सबसे अधिक विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड ब्राजील(5) का है अगला विश्व कप (23th) का आयोजन 2026 अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में होगाप्रथम विश्व कप का आयोजन 1930 में उरुग्वे में किया गया तथा प्रथम विश्व कप विजेता उरूग्वे बना
इसके उद्घाटन समारोह कतर के शहर अल खोर के Al Bayt स्टेडियम में किया गया, जिसमें भारत की ओर से भारत के उपराष्ट्रपति श्री जयदीप धनकड़ भाग लिया।

यह आयोजन आरंभ से ही कई प्रकार के विवादों से उलझा हुआ है इसके बारे में जानकारी करते हैं।

बीयर और ड्रेस विवाद :-

कुवैत सरकार ने फुटबॉल प्रशंसकों को beer पीने या अपने साथ लेकर तथा भड़काऊ कपड़े यानी वैसा कपड़ा जो इस्लाम के विरुद्ध हो को पहन कर स्टेडियम में आने की पाबंदी लगा दी गई है। ध्यान रहे की कुवैत में शराब का सेवन गैरकानूनी माना जाता है, सिर्फ विदेशियों के लिए वह भी सीमित स्तर पर निजी उपभोग की अनुमति है।

जाकिर नायक विवाद :-

इस विवाद को भारत के तरफ से उठाया गया, जिसका मूल कारण भारत में प्रतिबंधित जाकिर नायक का कुवैत में आना।
जाकिर नायक एक इस्लामिक रूढ़िवादी, कट्टरपंथी है। जिस पर भारत में संप्रदायिकता फैलाने, अन्य धर्म का अपमान करना, भारत विरोधी बातें करना इसके साथ ही आतंकवाद को समर्थन देना एवं उसकी फंडिंग करने का आरोप है।
जाकिर नायक ने ऑन रिकॉर्ड फुटबॉल खेल को हराम बताया है। जाकिर नाइक 2016 से ही भारत में भगोड़ा घोषित किया हुआ है, वह मलेशिया में शरण लिया हुआ। इसके इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को बैन कर दिया गया है तथा इसके Peace TV यूट्यूब चैनल को भारत के अलावा बांग्लादेश, यूके, कनाडा तथा श्रीलंका में भी बैन कर दिया गया।
भारतीयों द्वारा सोशल मीडिया पर कतर बायकोर्ट के लेकर मुहिम चलाने एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी द्वारा इस मुद्दे को लेकर कतर से बात करने की बात को लेकर कहने के पश्चात कुवैत सरकार की ओर से इस पर सफाई दी गई की जाकिर नायक को कुवैत सरकार के द्वारा नहीं बुलाया गया, वह अपने निजी दौरा पर आया हुआ है तथा उसके संबंध में जो भी भाषण से संबंधित वीडियो है वह वीडियो पुराना है।

अप्रवासी मजदूर मौत विवाद:-

कतर को जब जानकारी मिली कि वह आने वाले सालों में फीफा वर्ल्ड कप का मेजवानी कर सकता है, तो उसने रोड, होटल्स, स्टेडियम जैसे महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना का बेहतरी एवं निर्माण करना आरंभ कर दिया।
इसी दौरान वर्ष 2011 से लेकर 2022 तक वहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर सिर्फ दक्षिण एशियाई देशों के 6500 अधिक मजदूरों की मौत हुई।
जिसमें सबसे अधिक भारत के करीब 2700 मजदूर है, इसके अलावा नेपाल के 1641 बांग्लादेश के 1018, पाकिस्तान के 824 तथा श्रीलंका के 527 मजदूर शामिल है। यह संख्या ज्यादा भी सकती है अगर इसमें फिलीपींस, अफ्रीका के देश और दक्षिण अफ्रीका के देशों के मजदूरों की संख्या भी जोड़ दी जाए।
इस मुद्दे को जर्मनी, फ्रांस, इंग्लैंड में काफी उठाया जा रहा है और साथ ही कई फुटबॉल खिलाड़ियों ने भी इस मुद्दे को उठाया।
परंतु हैरानी की बात यह है कि भारत समेत कोई भी दक्षिण एशियाई देश इस मुद्दे पर ठोस कदम या फिर चर्चा करने की कोशिश नहीं की।
मजदूरों की मौत के पीछे कारण यह है कि उनका ऊंचाइयों पर काम करना, अत्यधिक गर्मी, श्वसन समस्या और हार्ट अटैक जैसे कारण है, परंतु कतर सरकार 80 परसेंट मजदूर की मौतों को प्राकृतिक मौत मानती है।

भारतीय Seafood विवाद :-

कतर ने विश्व कप शुरू होने से पहले भारतीय seafood जोकि कतर को एक्सपोर्ट होती थी, उससे बैन कर दिया। इसके पीछे वजह बताई गई की seafood quality चेकअप एजेंसी के द्वारा जांच करने पर shrimp ( झींगा) के 2-3 कंसाइनमेंट में हानिकारक बैक्टीरिया पाया ।
इस मुद्दे को लेकर भारतीय समुद्री निर्यात एजेंसी तथा कतर के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के बीच अंतरिम रूप से बातचीत हुई। Shrimp कुल भारतीय seafood निर्यात का 53 परसेंट तथा मूल्य का 75 परसेंट है।

साल 2021 के लिए कुल निर्यात 7.76 billion-dollar की गई, जिसमें 43% अमेरिका,15 %चाइना तथा यूरोप एवं 9% जापान को किया गया।

पाकिस्तानी सैनिक विवाद :-

इस का संबंध पाकिस्तान से है, कुवैत में विश्वकप को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने को लेकर फ्रांस, इंग्लैंड, यूएसए जैसे देशों ने अपने पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियों को भेजा। परंतु पाकिस्तान में अपने आर्मी को कुवैत भेजा, जिसको लेकर पाकिस्तानी जनता सरकार का विरोध कर रहे हैं।
लेकिन पाकिस्तान सेना के अफसर का कहना है कि उन्होंने वहां सरकार के अनुरोध पर 4500 सैनिक को कुवैत भेजा।
हालांकि खबर यह भी है कि पाकिस्तान को इन सैनिकों के बदले अच्छी खासी रकम प्राप्त हुई।

फीफा ( Federation Internationale de Football Association)

फुटबॉल खेल के सबसे बड़ी संगठन है, इसकी जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय मैच तथा वर्ल्ड कप का संचालन होता है। इसकी स्थापना 1930 में हुई, इसका मुख्यालय ज्यूरिक स्विट्जरलैंड में है। हालांकि पहला फुटबॉल अंतरराष्ट्रीय मैच 1872 में ग्लास्को में स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया। फुटबॉल का खेल 2 टीमों के 11-11 खिलाड़ी के बीच खेला जाता है जोकि 90 मिनट का होता है इसमें गेंद का वजन 400 से 450 ग्राम के बीच में होता है |

इन्हें भी पढ़ें :- गांधी मंडेला पुरस्कार 2022, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को मिला|Gandhi Mandela Prize 2022

Vikram -S, भारत का पहला निजी रॉकेट, Skyroot का आरंभ है मिशन प्रारंभ।Vikram-s ,India’s First Private Rocket

FAQ

फीफा वर्ल्ड कप 2022 कहां आयोजित किया जा रहा है ?

फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में 20 नवंबर से आरंभ होकर 18 दिसंबर तक चलेगा।

फीफा वर्ल्ड की शुरुआत कब हुई ?

प्रथम विश्व कप का आयोजन 1930 में उरुग्वे में किया गया तथा प्रथम विश्व कप विजेता उरूग्वे बना।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *