53th भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और 53 hours challenge।53th Bhartiya Antarrashtriya film Mahotsav 2022

Spread the love

Rate this post

53th भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 21 से 28 नवंबर 2022 के बीच गोवा में किया जा रहा है। इस मौके पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के द्वारा किया गया, इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरूगन तथा सचिव अपूर्व चंद्रा भी उपस्थित रहे।

53th भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
KNOWLEDGE MEDIA

गोवा एंटरटेनमेंट सोसायटी के द्वारा आयोजित किया गया

53th भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव : इसका आयोजन “आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा गोवा एंटरटेनमेंट सोसायटी के सहयोग से लगाया गया।

इसी अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता सेनानी के योगदान को लोगों तक पहुंचाने के लिए सेनानियों का दुर्लभ फुटेज को भी प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा।

इस महोत्सव में दुनिया भर के 79 देशों के करीब 280 फिल्म को समारोह में शामिल किया गया |

स्पेन के कार्लोस सौरा को सत्यजीत रे लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।

इस समारोह के दौरान इंडियन फिल्म पर्सनालिटी का अवार्ड साउथ के कलाकार चिरंजीवी को दिया गया |

इसी अवसर पर 53 hours challenge कार्यक्रम को भी शुरू किया गया।
इस आयोजन पर अजय देवगन, मनोज बाजपेई, सारा अली खान, प्रसून जोशी, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन जैसे कलाकारों ने शिरकत की।

ऑस्ट्रिया फिल्म अल्मा एंड ऑस्कर समारोह का शुभारंभ तथा पोलैंड के परफेक्ट नंबर समारोह का अंतिम प्रदर्शित फिल्म होगा |

53 hours challenge क्या है ?

53th भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव : यह 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमारो का दूसरा संस्करण है, इसका आरंभ 2021 में किया गया है।
इसके तहत 53 hours challenge का उद्घाटन किया गया है।
इस कार्यक्रम में 70 creative minds of tomorrow प्रतियोगिता के विजेता को “IDEA OF INDIA@100” पर एक लघु फिल्म बनाने की चुनौती होगी, यह फिल्म 53 घंटे में ही पूरा करना होगा ।
जिसका उद्देश्य युवाओं को संगठन करना, प्रोत्साहित करना तथा उनकी क्षमताओं का पता लगाना है।

53 में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के इस आयोजन में एशिया की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड गोल्डन पीकॉक के लिए 15 फिल्में प्रतिस्पर्धा करेगी जिसमें 12 अंतरराष्ट्रीय तथा तीन भारतीय फिल्म शामिल होगी।
इस महोत्सव में “फ्रांस को कंट्री फोकस” के रूप में रखा गया है जिस कारण फ्रांस के सिनेमा की विविधता, क्षमता एवं प्रतिनिधित्व के लिए फ्रांस के 8 समकालीन फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।

भारतीय पैनोरमा

इस पहल के तहत भारत के विभिन्न क्षेत्रों के अनोखी गाथा को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा इसके लिए 25 फीचर (काल्पनिक) तथा 20 गैर फीचर (वास्तविक) फिल्मों का चयन किया गया।

फिल्म बाजार :- समारोह में सबसे बड़े दक्षिण एशियाई फिल्म बाजार का उद्घाटन किया गया, यह पहल दक्षिण एशियाई और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समुदाय के बीच रचनात्मक एवं वित्तीय सहयोग को प्रोत्साहित करेगा।

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की स्थापना : IFFI -(international film festival of India)

53th भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव : यह एशिया एवं विश्व के महत्वपूर्ण फिल्म समारोह में से एक है, इसकी स्थापना 1952 में हुई।
इसका उद्देश्य फिल्म कला की उत्कृष्टता को प्रदर्शित करने के लिए दुनिया भर के सिनेमाघरों को एक मंच प्रदान करना है।
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा “फिल्म उद्योग क्रिएटिव माइंड्स के साथ-साथ रचनात्मक अर्थव्यवस्था का भी रूप है, फिल्म उद्योग एक सॉफ्ट पावर की तरह राष्ट्र की छवि बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है”
मंत्री ने कहा “75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमारो प्रतियोगिता के विजेता युवा के बारे में कहा कि यह युवा और प्रतिभाशाली दिमाग भारतीय सिनेमा और फिल्म उद्योग के भविष्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”

यह कार्यक्रम शॉर्ट्स टीवी के सहयोग से राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) द्वारा संचालित होगा।

NFDC -(National Film development corporation limited):-

एक केंद्रीय संस्था है जोकि अच्छे सिनेमा को प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया यह सिनेमा के क्षेत्र में प्रतिभाओं का विकास करने में सहयोग करता है सभी भाषा में भारतीय सिनेमा के विकास को प्रोत्साहित करता है इसके साथ ही सिनेमा के माध्यम से भारत तथा विदेश में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है

इन्हें भी पढ़ें :-श्रद्धा -आफताब हत्या कांड और Nacro Test। Sradha Aftab Murder Case And Narco Test

गांधी मंडेला पुरस्कार 2022, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को मिला|Gandhi Mandela Prize 2022

Vikram -S, भारत का पहला निजी रॉकेट, Skyroot का आरंभ है मिशन प्रारंभ।Vikram-s ,India’s First Private Rocket

FAQ

53th भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कब आयोजित किया गया ?

53th भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 21 से 28 नवंबर 2022 के बीच गोवा में किया जा रहा है |

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की स्थापना कब हुई ?

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की स्थापना 1952 में हुई।


Spread the love

Leave a Comment