दोस्तों ,अगर आप नॉलेज मीडिया के नियमित पाठक हैं, तो आपको जानकारी होगी कि फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 का आयोजन कतर देश में 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच हुआ।
अर्जेंटीना ने किया विश्वकप अपने नाम
फीफा फुटबॉल विश्व कप का 22 वा संस्करण का विजेता लियोन मेसी की टीम अर्जेंटीना बनी।
अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनाल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
अर्जेंटीना के कप्तान का नाम लियोन मेसी कथा फ्रांस के कप्तान हुगो लॉरिस है
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में खेला गया, इस दिन कतर देश का राष्ट्रीय दिवस भी होता है।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का ट्रॉफी का अनावरण(unveils) भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण तथा स्पेन के पूर्व गोलकीपर एवं कप्तान इकार कैसिलास के द्वारा किया गया।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का शुभंकर le’eeb है, जो की अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ super skilled player होता है और गेंद का आधिकारिक नाम अल- रिहला था।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल मैच के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 4 टीम क्रोएशिया, मोरक्को, फ्रांस तथा अर्जेंटीना सेमीफाइनल में पहुंची।
अर्जेंटीना ने क्रोएशिया(3- 0) को तथा फ्रांस ने मोरक्को (2 – 0) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है, इससे पहले 2018 के रसिया फीफा वर्ल्ड कप में क्रोएशिया को हराकर विजेता टीम बनी।
फाइनल मैच में अर्जेंटीना तथा फ्रांस दोनों टीम ने निर्धारित समय 90 मिनट के अंदर दो-दो गोल कर बराबरी पर रही, जिसमें अर्जेंटीना की ओर से लियोन मेसी ने 23वें मिनट एवं एंजेल डी मारिया ने 36 वें मिनट में गोल किया, वही फ्रांस की ओर से किलियान एंबाप्पे दो गोल 80 तथा 81 वे मिनट में किया।
दोनों तरफ से बराबर होने के कारण 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, जिसमें दोनों टीम ने फिर एक-एक गोल कर बराबरी पर रही, अर्जेंटीना की ओर से लियोन मेसी 108 में मिनट तथा फ्रांस की ओर से किलीयन एंबाप्पे ने 118 वें मिनट में गोल किया।
लगातार दो समय अंतराल में दोनों टीम बराबरी(3-3) पर रहने पर विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट पर होना था, जिसमें अर्जेंटीना ने चार गोल किया तथा फ्रांस 2 गोल किया और अर्जेंटीना 4-2 से मैच जीत गया।
इसी के साथ अर्जेंटीना अपना 36 साल के विश्वकप का सुखाड़ समाप्त कर तीसरी बार विश्व विजेता बनी इससे पहले 1978 तथा 1986 में फीफा विश्व कप जीता था।
Join Our Telegram Group | CLICK HERE |
Join Our WhatsApp Group | CLICK HERE |
फीफा का पहला विश्व कप
अन्य जानकारी पहला :- पहला विश्व कप 1930 में उरूग्वे में खेला गया था, जिसका विजेता उरूग्वे बना अर्जेंटीना को हराकर।
तब से हर एक 4 साल के बाद फीफा विश्व कप का आयोजन हो रहा है, साल 1942- 46 में दूसरा विश्वयुद्ध के कारण फीफा का आयोजन नहीं हो सका।
सबसे अधिक फीफा विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड
सबसे अधिक फीफा विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड ब्राजील के नाम है, इसमें कुल 5 बार खिताब अपने नाम किया।
इसके बाद जर्मनी तथा इटली 4 , अर्जेंटीना 3 , फ्रांस तथा उरूग्वे 2, इंग्लैंड तथा स्पेन 1बार यह खिताब अपने नाम किया।
ब्राजील ही एकमात्र टीम है इसमें सभी विश्वकप के समारोह में भाग लिया।
इस विश्व कप में तीसरे स्थान पर क्रोएशिया टीम रही तथा चौथे स्थान पर मोरक्को की टीम रही।
लियोन मेसी फीफा विश्व कप में 26 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए, इसके साथ ही एक ही विश्व कप में लीग मैच, प्री क्वार्टर फाइनल मैच, क्वार्टर फाइनल मैच, सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच में गोल करने वाले खिलाड़ी बने।
पिछला विश्व कप 2018 का आयोजन रूस में किया गया तथा अगला फीफा विश्व कप 2026 का आयोजन कनाडा मैक्सिको एवं यूएसए में संयुक्त रूप से किया जाएगा।
फीफा महिला 2022 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से किया जाएगा।
Fifa वर्ल्ड कप 2022 में मिलने वाला प्रमुख पुरस्कार
गोल्डन बूट अवॉर्ड :-
सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी – किलियन एंबाप्पे ( 7मैच – 8 गोल)
फ्रांस के 23 वर्षीय खिलाड़ी फाइनल में 3 गोल तथा कुल 8 गोल किए।
गोल्डन बॉल अवॉर्ड :-
सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी – लियोन मेसी (7मैच – 7गोल)
लियोन मेसी दो बार गोल्डन बॉल अवॉर्ड पाने वाले पहले खिलाड़ी बने, 2014 के ब्राजील विश्व कप में भी गोल्डन बॉल मिला था।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड :-
बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गोलकीपर – एमिलियानो मार्टनेज
इन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ तथा फाइनल में फ्रांस के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर अर्जेंटीना को जिताने में अहम भूमिका निभाई।
- फीफा बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड – एंजो फर्नांडिसज- अर्जेंटीना
- विजेता टीम को मिलने वाली राशि -42 मिलियन डॉलर
- उप विजेता टीम को मिलने वाली राशि – 30 मिलियन डॉलर
FIFA federation internationalo de football association :-
इसकी स्थापना 1904 पेरिस में हुआ, इसका मुख्य काम फीफा विश्व कप करवाना तथा अंतरराष्ट्रीय मैचों का संचालन करवाना है।
मुख्यालय स्विट्जरलैंड के ज्यूरीच शहर में है, वर्तमान में इसके अध्यक्ष गिआन्नी इन्फेंटिन है।
प्रमुख शब्दावली :- गोल, किक, पेनाल्टी , ड्रिबल, पचोर, डिफेंडर, हेड, ऑफ साइड
प्रमुख ट्रॉफी :- डूरंड, मर्डेका, रोवर्स, संतोष आदि।
हम आशा करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आई होगी, अगर हमसे कुछ गलती हुई हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं |इसी तरह की जानकारी पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर ज्वाइन हो सकते हैं |
इन्हें भी पढ़ें :- फीफा वर्ल्ड कप 2022, विवादों का वर्ल्ड कप |FIFA World Cup 2022
Kendra Vidyalaya Teacher Bharti 2022 |केंद्र विद्यालय टीचर भर्ती 2022,जल्द आवेदन करें
Important Links :-
Join Our Telegram Group | CLICK HERE |
Join Our WhatsApp Group | CLICK HERE |
FAQ
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के विजेता कौन है ?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के विजेता मेसी की टीम अर्जेंटीना है |
फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल किन टीमों के बीच था ?
फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल मैच फ्रांस और अर्जेंटीना की टीम के बीच था |
फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल मैच कहां खेला गया ?
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में खेला गया, इस दिन कतर देश का राष्ट्रीय दिवस भी होता है।