नॉलेज मीडिया क्या है ?
नॉलेज मीडिया एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमें आपको परीक्षा से जुड़ी अनेक जानकारी दी जाती है इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को सही मार्गदर्शन दिखाने का काम है इस वेबसाइट पर आपको परीक्षा से जुड़ी सिलेबस, रिजल्ट ,किताबें और नौकरियों से जुड़ी जानकारी प्राप्त होती है| इस वेबसाइट पर दिए गए सारी जानकारी घोर अध्ययन और रिसर्च के बाद ही दी जाती है जिनसे युवाओं को बेहतर परिणाम देखने को मिलते हैं |इस वेबसाइट को सफल बनाने के लिए बहुत से लोग दिन रात मेहनत करती है जिसके कारण आप सभी तक यह जानकारी पहुंच पाती है |
आपने वेबसाइट से जुड़ी जानकारी तो जान ली कि यह कैसे काम करता है और आपको इस पर क्या-क्या मिलेगा आगे बात करते हैं नॉलेज मीडिया के टीम के बारे में जिसकी मेहनत से यह एक सफल हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट बन पाई है |
मैं कौन हूं : Rajrishi Pandey
मेरा नाम राजऋषि पांडे है और मैं झारखंड के एक छोटे से शहर जमशेदपुर में रहने वाला हूं |मैंने कोल्हान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है|मैं इस हिंदी ब्लॉगिंग(Founder) साइट का ऑनर हूं |मेरे इस वेबसाइट को बनाने का मुख्य कारण कुछ नया सीखने और करने की सोच है |मैंने वेबसाइट के बारे में बहुत कुछ सीखा और जाना है| मैं चाहता हूं कि मैं और लोगों को इसके लिए प्रेरित करूं |जिससे लोग आत्मनिर्भर बन सके |

Saurabh Raj (Content writer)
सौरव बिहार के जमुई जिले से रहने वाले हैं | यह इस वेबसाइट के CO.Founder और कंटेंट राइटर भी है | जिन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट कर ली है और यह अभी कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी पटना में रहकर कर रहे हैं | History, Geography, Science और General Knowledge के विषयों पर इनकी अच्छी पकड़ है |

Arvind Kumar(SEO & Web Management)
अरविंद झारखंड के जमशेदपुर शहर के रहने वाले हैं इन्होंने डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त की है यह इस वेबसाइट के web developer और SEO देखते हैं इनको कोडिंग का भी ज्ञान है इनका बैकग्राउंड हमेशा से कंप्यूटर में रहा है |